आगरा : जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 4 सितम्बर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित महंगाई पर हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए हरियाली वाटिका में कांग्रेस जनों की बैठक आयोजित की गई
बैठक में मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव व बृज प्रदेश प्रभारी तौकीर आलम थे, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह मीनू व देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने संयुक्त रूप से की। संचालन कपिल गौतम ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तौकीर आलम ने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार जिस प्रकार से देश में महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी के बोझ तले तो बुरी तरह से दब ही गया है, इसके अलावा मोदी सरकार ने आम आदमी के ऊपर टैक्सों का बोझ लाद दिया है, जिससे कि आम जनता में काफी रोष है, लेकिन जनता सरकार की दमनात्मक कार्य प्रणाली के कारण भयभीत होने के कारण बोल नहीं पा रही है, व दिल्ली रैली मोदी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।
तौकीर आलम ने कहा कि आज आरएसएस भाजपा आम जनता का ध्यान सिर्फ हिन्दू मुस्लिम तक केंद्रित रखना चाहती है, जबकि मोदी सरकार के शासन में रोजाना महंगाई, बेरोजगारी के कारण लगभग 25 लोग आत्महत्या कर रहे हैं, जोकि देश के लिए चिन्ता की बात है।
तौकीर आलम ने कहा कि कुछ लोग जोकि 50 वर्षों से कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व के किचन कैबिनेट के सदस्य बने हुए थे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दोहन कर रहे थे, आज संघर्ष के दौर में पीठ दिखाकर युद्ध के मैदान से गुलाम की तरह भाग रहे हैं, जोकि पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने के समान है, इसको कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह मीनू ने कहा कि आगरा के प्रत्येक ब्लॉक, गांव से किसान, मजदूर, महिलाएं सैकड़ों की संख्या में बस, रेल व निजी साधनों से दिल्ली रैली में भाग लेंगे, इसके लिए जनसंपर्क किया जा रहा है।
शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि दिल्ली रैली वास्तव में मोदी सरकार के साथ साथ मोदी शाह के दो उन उद्योगपति मित्रों के लिए एक चेतावनी रैली भी है, जिनको की आरएसएस भाजपा ने भारत की जनता का महंगाई, बेरोजगारी फैलाने का लाइसेंस दिया हुआ है, ये लोग जनता को लूट रहे हैं।
बैठक में समाजवादी पार्टी के अदनान कुरैशी के नेतृत्व में सपा के 20 कार्यकर्ताओं ने सपा से त्यागपत्र देकर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम पार्टी की पट्टिका पहनाकर स्वागत किया।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव श्यामसुंदर शर्मा बिट्टू, अनिल यादव, प्रदेश सचिव विनेश सनवाल, शरद उपाध्याय नंदा, अमित सिंह, डा. मधुरिमा शर्मा, रमाशंकर शर्मा* *एडवोकेट, विनोद बंसल, रामनाथ सिकरवार, सिकंदर सिंह बाल्मीकि, विष्णु दत्त शर्मा, रामदत्त दिवाकर, अजहर वारसी, रमेश पहलवान, माया माहौर, रेखा रानी शर्मा, सचिन चौधरी, विनोद जरारी, ओम प्रकाश, सिकरवार, पीसीसी सदस्य मुन्ना लाल वर्मा, अमी चंद जाटव, नरेश सिकरवार, महेन्द्र सिंह तिलक, सुभाष उपाध्याय, सोनू सक्सैना, आई डी श्रीवास्तव आदि ने विचार व्यक्त किए।
-up18news
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.