लखनऊ: योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल और सपा विधायक पल्लवी पटेल के विवाद के बीच अब कांग्रेस ने भी एंट्री ले ली। दोनों नेताओं के बीच भ्रष्टाचार को लेकर छिड़ी जंग में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी कूद पड़े। अजय राय ने कहा कि यदि मंत्री आशीष पटेल ने भ्रष्टाचार किया है तो मुख्यमंत्री हिम्मत दिखाते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। यदि मंत्री सही हैं और सरकार एसटीएफ और सूचना निदेशक मिलकर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं तो अनुप्रिया पटेल को अपमान करने वाली सरकार का साथ तत्काल छोड़ देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी इसका स्वागत करेगी।
शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अजय राय ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। कहा कि यूपी में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से नीचे से लेकर ऊपर तक बडे़ पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है। जनता परेशान है। सरकार में मंत्री आशीष पटेल की रिश्तेदार और विधायक पल्लवी पटेल खुद उनके ऊपर तथ्यों के साथ दावा करते हुए आरोप लगाया है। यह अपने आप में बड़ा सुबुत है। इस पर सरकार ना तो जांच कराने को तैयार है ना ही मंत्री को बर्खास्त कर पा रहे हैं। अजय राय ने कहा कि मंत्री ने सीएम योगी के खास सिपहसालार एसटीएफ चीफ अमिताभ यश और सूचना निदेशक शिशिर सिंह पर आरोप लगाए हैं।
अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार की योजना जन जीवन मिशन में भ्रष्टाचार व्याप्त है। केंद्र सरकार की यूपी में 31 हजार तीन सौ तीन करोड़ के घोटाले की एक जनहित याचिका उच्च न्यायालय के लखनऊ खंडपीठ में दायर की गई है। इसमें आरोप है कि इस योजना के तहत नियम कानून को ताक पर रखकर हजारों करोड़ की बंदरबांट हुई है।
अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार धार्मिक मुद्दों को उठाकर सत्ता में आई। अब भाजपा राज में भ्रष्टाचार से धर्म भी अछूता नहीं रहा। राम मंदिर से शुरू हुआ भ्रष्टाचार बनारस काशी कॉरिडोर होते हुए कुंभ मेले में भी पहुंच गया है। अजय राय ने कहा कि यहां पर सारे ठेके गुजरातियों को दिए गए हैं, जो पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जो लोग आजादी के पहले कुंभ का काम करते थे, वह आज पेटी ठेकेदारों के रूप में काम कर रहे हैं।
अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को अब प्रदेश की जनता भली भांति समझ चुकी है। अब वह इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता विधानसभा चुनाव 2027 में भाजपा को वोट की चोट देकर सत्ता से बाहर करेगी।
-साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.