पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम शामिल है लेकिन सांसद मनीष तिवारी का नाम नहीं है। इसे लेकर उनका बयान आया है। मनीष तिवारी ने एक ट्वीट के जवाब में कहा कि मैं सरप्राइज होता अगर मेरा नाम होता, कारण तो सबको पता ही है।
मनीष तिवारी ने कहा कि मुझे आश्चर्य होता अगर मेरा नाम वहां होता। आश्चर्य नहीं कि यह वहां नहीं है। वजह तो सभी जानते हैं। जहां तक हिंदू-सिख का सवाल है, पंजाब में यह कभी कोई मुद्दा नहीं रहा। कभी मुद्दा होता तो श्री आनंदपुर साहिब से सांसद नहीं होता। तिवारी ने कहा कि पंजाब में हिंदू और सिख में कोई अंतर नहीं है। यह सच है कि शायद उस समय सुनील जाखड़ को रोकने के लिए दिल्ली में बैठे किसी ‘मठाधीश’ ने इतनी संकीर्ण मानसिकता का इस्तेमाल किया होगा।
कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, भूपिंदर सिंह हुड्डा और आनंद शर्मा का भी नाम है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को भी जगह दी गई है। कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी कर अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की।
30 प्रचारकों में वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी शामिल हैं। पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ को भी रखा है। हालांकि डिप्टी सीएम ओपी सोनी और सुखजिंदर रंधावा का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.