कांग्रेस अध्‍यक्ष खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने उदयनिधि स्‍टालिन के बयान पर दी अपनी प्रतिक्रिया

Politics

बेंगलुरु में आज प्रियांक खरगे ने कहा- “कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है या यह सुनिश्चित नहीं करता है कि आपको इंसान होने का सम्मान मिले, वह मेरे अनुसार धर्म नहीं है… कोई भी धर्म जो समान अधिकार नहीं देता है या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता है वह बीमारी के समान है।”

उदयनिधि स्टालिन के किस बयान पर विवाद हो रहा है

कल तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि ने “सनातन उन्मूलन” सम्मेलन में कहा था, ‘सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।’

Compiled: up18 News