नूंह हिंसा में कांग्रेस विधायक मामन ख़ान गिरफ्तार, दो दिन के लिए इंटरनेट बंद

Politics

सरकारी आदेश में कहा गया है, “यह आदेश हरियाणा राज्य में ज़िला नूंह के अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए जारी किया गया है. 15 सितंबर (10:00 बजे) से 16 सितंबर (23:59 बजे) तक ये आदेश प्रभावी रहेगा.

गुरुवार देर रात कांग्रेस विधायक मामन ख़ान को हरियाणा पुलिस ने गिरफ़्तार किया था. मामन ख़ान फिरोजपुर झिरका से विधायक हैं.

इससे पहले हरियाणा सरकार ने गुरुवार को हाई कोर्ट को बताया कि नूंह हिंसा की एक एफ़आईआर में कांग्रेस विधायक मामन ख़ान को आरोपी बनाया गया है.

सरकार ने कोर्ट में कहा कि पुलिस के पास मामन ख़ान के खिलाफ़ फोन कॉल रिकॉर्ड और अन्य सबूत हैं.

31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा के दौरान हिंसा भड़की और देखते ही देखते सांप्रदायिक हिंसा और आगजनी गुरुग्राम, सोहना और आस-पास के इलाकों में भी फैल गई. इस हिंसा में छह लोगों की मौत हुई थी.

Compiled: up18 News