कांग्रेस नेता अजय राय का राफेल पर नींबू-मिर्च वाला बयान शर्मनाक, माफी मांगें: भाजपा सांसद नवीन जैन

Politics

आगरा। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कांग्रेस नेता अजय राय के बयान को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा का अपमान’ बताते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि जिस समय हमारे जवान आतंकवाद से लोहा लेते हुए शहीद हो रहे हैं, उस समय कांग्रेस नेता खिलौनों और नींबू-मिर्च के जरिए देश की सैन्य शक्ति का उपहास उड़ा रहे हैं।

कांग्रेस अब पाकिस्तान की भाषा बोल रही है

सांसद नवीन जैन ने तंज कसते हुए कहा कि अजय राय का यह बयान अब पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर चलाया जा रहा है। वहां इसे इस रूप में दिखाया जा रहा है कि भारत के नेता खुद स्वीकार कर रहे हैं कि राफेल विमान ‘नींबू-मिर्च’ के भरोसे खड़े हैं। उन्होंने कहा, यह मात्र बयान नहीं, बल्कि दुश्मन देश को भारत की छवि बिगाड़ने का हथियार सौंपने जैसा है। कांग्रेस को तय करना होगा कि वह देश के साथ खड़ी है या अपने बयानों से देशविरोधियों को खुश कर रही है।

-राफेल देश की रक्षा शक्ति का प्रतीक है

सांसद जैन ने राफेल की ताकत गिनाते हुए कहा कि यह विमान सिर्फ एक रक्षा उपकरण नहीं, बल्कि भारत की हवाई सुरक्षा में एक क्रांतिकारी बदलाव का प्रतीक है। इसमें लगी स्काल्प और मेटियोर मिसाइलें भारतीय वायुसेना को दुश्मनों के इलाके में घुसकर मारने की अभूतपूर्व क्षमता देती हैं।

-कांग्रेस को शहीदों के बलिदान की कद्र नहीं

प्रेस बयान में यह भी कहा गया कि मोदी सरकार ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या बालाकोट एयरस्ट्राइक। ऐसे में जब सरकार हर मोर्चे पर देश की रक्षा कर रही है, कांग्रेस नेताओं द्वारा इस प्रकार की बयानबाज़ी निंदनीय ही नहीं, बल्कि शर्मनाक भी है।

-अजय राय माफी मांगें

राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने अंत में कहा कि कांग्रेस को तुरंत स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और अजय राय को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। देश की सेना, देश की सुरक्षा और शहीदों के सम्मान पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। राजनीति हो, लेकिन राष्ट्रहित से ऊपर नहीं।