मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। ग्वालियर में कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया ने अपनी ही पत्नी की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरा मामला थाटीपुर इलाके रामनगर का है। ऋषभ भदौरिया पर पहले से ही लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, कांग्रेस की चुनावी हलचल के बीच पार्टी नेता ऋषभ भदौरिया ने अपनी ही पत्नी भावना की गोली मारकर अपने घर में हत्या कर दी है। ऋषभ भदौरिया ने हत्या की वारदात को अंजाम क्यों दिया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पूरे कमरे में खून फैला हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद ऋषभ भदौरिया मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ऋषभ भदौरिया पर पहले से ही लूट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने ऋषभ भदौरिया की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना की वजह पति-पत्नी के बीच विवाद हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही ऋषभ के परिवार वालों से मामले में बात कर रही है। बताया यह भी जा रहा है कि अक्सर दोनों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहा है।
-एजेंसियां