गुजरात में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसके साथ ही सियासी हमले भी जारी हैं। चुनाव में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला। पीएम ने पाटन से कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि उसके पास दो ही काम है। ईवीएम में खामियां निकालना और मोदी को गालियां देना।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस बोलती थी गरीबी हटाओ, लेकिन गरीबी हमने हटाई। कांग्रेस इस देश में शौचालय नहीं बना पाई। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने गरीब के लिए बैंकों में खाते खोल दिए हैं। हम लोग गरीब की चिंता करते हैं। पाटन रैली में पीएम मोदी ने कोरोना के वक्त अपनी सरकार की उपलब्धियों की बात भी की।
उन्होंने कहा कि उस वक्त हम लोगों ने अच्छा काम किया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस भले ही उन पर हमले करती हो, लेकिन यह गुजरात का अपमान करने के समान है। उन्होंने कहा कि यह लोग गुजरात के लोगों से बहुत नफरत करते हैं।
बता दें कि दो दिन पहले भी एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। मोदी ने हिम्मतनगर कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था। “यह चुनाव यहां सिर्फ पांच साल की सरकार बनाने के लिए नहीं है। देश ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि भारत आज से 25 साल बाद कहां होगा। यह चुनाव एक ऐसी सरकार बनाने के बारे में है जो अगले 25 वर्ष के लिए देश की नींव को मजबूत करे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह प्रति दिन कांग्रेस को चार क्विंटल गालियां देते हैं और सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी सहित पार्टी के नेताओं पर हमला बोलते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर दो दशक तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जैसे पद पर रहने के बाद भी मोदी गरीब बने रहते हैं।छतो दलितों, गरीबों और जनजातीय लोगों की दुर्दशा की कल्पना की जा सकती है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.