कांग्रेस के पास दो ही काम, ईवीएम में खामियां निकालना और मोदी को गालियां देना: पीएम मोदी

National

बता दें कि दो दिन पहले भी एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। मोदी ने हिम्मतनगर कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था। “यह चुनाव यहां सिर्फ पांच साल की सरकार बनाने के लिए नहीं है। देश ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि भारत आज से 25 साल बाद कहां होगा। यह चुनाव एक ऐसी सरकार बनाने के बारे में है जो अगले 25 वर्ष के लिए देश की नींव को मजबूत करे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह प्रति दिन कांग्रेस को चार क्विंटल गालियां देते हैं और सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी सहित पार्टी के नेताओं पर हमला बोलते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर दो दशक तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जैसे पद पर रहने के बाद भी मोदी गरीब बने रहते हैं।छतो दलितों, गरीबों और जनजातीय लोगों की दुर्दशा की कल्पना की जा सकती है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.