आगरा: सामाजिक दूरियों को मिटाने और बधिरजनों के भीतर आत्मविश्वास की नई अलख जगाने के उद्देश्य से आगरा डेफ एनेबल सोसाइटी ने रविवार को अपना 8वां स्थापना दिवस और नववर्ष समारोह धूमधाम से मनाया। जनक पार्क में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में आगरा के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, फिरोजाबाद और मथुरा से आए विशेष प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति से समां बांध दिया।
“बधिर कमजोर नहीं, समाज का सक्षम हिस्सा हैं”
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरोज सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक अक्षमता कभी भी सफलता के मार्ग में बाधा नहीं बनती। उन्होंने कहा कि बधिर व्यक्ति समाज के हर क्षेत्र में सामान्य लोगों की तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉ. सिंह ने बधिर युवाओं को भविष्य में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा भी दिया।
जनक पार्क विकास समिति का ‘स्नेह भोज’
इस आयोजन को सफल बनाने में जनक पार्क विकास समिति का सराहनीय योगदान रहा। समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए सामूहिक भोज और उपहारों की व्यवस्था की गई। समिति के अध्यक्ष सी.ए. राकेश अग्रवाल और सचिव मोहित अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने समाज के इस वर्ग के प्रति अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित की।
खेलों में दिखा उत्साह, ललिता गुप्ता ने किया अनुवाद
समारोह के दौरान आयोजित ‘पासिंग पिलो’ गेम में करिश्मा, सुचित्रा, ज्ञान, फरहान और पंकज ने शानदार जीत दर्ज की। कार्यक्रम की सबसे खास बात ललिता गुप्ता द्वारा किया गया ‘साइन लैंग्वेज’ (संकेतिक भाषा) अनुवाद रहा, जिसने संवाद की खाई को पाट दिया और हर किसी तक संदेश को संवेदनशीलता के साथ पहुँचाया।
इन्होंने निभाई मुख्य भूमिका
समारोह को सफल बनाने में सोसाइटी की सेक्रेटरी अंशु गुप्ता, अध्यक्ष रश्मि, काजल और भारती ने सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं जनक पार्क समिति की ओर से विनोद जैन, ओ.पी. अग्रवाल और संजीव अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

