भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना, चाटुकारिता की पराकाष्‍ठा: भाजपा

Politics

कांग्रेस अध्यक्ष से माफी की मांग

इस हिंदू संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सलमान खुर्शीद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को सिरे से नकार दिया था, यहां तक कि देश की सर्वोच्च अदालत में यूपीए सरकार के कार्यकाल में हलफनामा तक दायर कर कह दिया था कि राम तो इस देश में हुए ही नहीं, उस कांग्रेस को आज भगवान राम और उनके खड़ाऊं की याद आ रही है।

भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से करने को निंदनीय करार देते हुए विहिप ने कहा कि देश का हिंदू समाज इसे कतई स्वीकार नहीं करेगा। बंसल बोले, ‘कांग्रेस समाप्ति की ओर है और यह बयान विनाश काले विपरीत बुध्दि का परिचायक है।’ उन्होंने कहा कि खुर्शीद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को माफी मांगनी चाहिए।

बीजेपी प्रवक्ता भी बरसे

भाजपा प्रवक्ता ने खुर्शीद के बयान को चाटुकारिता की पराकाष्ठा करार देते हुए कहा, ‘हम सबके आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम राम से एक ऐसे व्यक्ति की तुलना करना, जो भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर बाहर है…, यह दर्शाता है कि कांग्रेस के नेता चाटुकारिता में कोई कमी नहीं करते हैं।’

उन्होंने कहा कि यह भाजपा की विचारधारा की भी जीत है क्योंकि यही कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक बता चुकी है। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी का वक्तव्य है कि लोग मंदिर लड़कियां छेड़ने जाते हैं। अगर वोट पाने के लिए ओछी और घटिया राजनीति करनी पड़े तो यह कांग्रेस पार्टी के नेताओं के डीएनए में है कि वह इससे गुरेज नहीं करेंगे।’

क्या कहा था सलमान खुर्शीद ने, जानें

सोमवार को मुरादाबाद में वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुर्शीद ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश नहीं आने के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर डाली। उन्होंने राहुल गांधी के लिए ‘सुपर ह्यूमन’ और ‘योगी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि इतनी ठंड में जब सभी ठिठुर रहे हैं और कोट व जैकेट पहने हुए हैं तो राहुल टी-शर्ट में निकल रहे हैं।

इसी क्रम में खुर्शीद ने आगे कहा, ‘आप तो जानते हैं कि भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है। कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है। हमेशा भगवान राम नहीं पहुंच पाते हैं तो उनकी खड़ाऊ लेकर चलना पड़ता है। तो भरत उनकी खड़ाऊ लेकर चलते हैं। खड़ाऊ लेकर हम उत्तर प्रदेश में चले हैं। उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई है तो राम जी भी पहुंचेंगे। यह हमारा विश्वास है।’

हिंदुओं की भावना आहत करने की षडयंत्र: बीजेपी

बहरहाल, बीजेपी प्रवक्त गौरव भाटिया ने खुर्शीद के बयान को हिंदुओं की भावनाएं आहत करने वाला बताया। भाटिया ने कहा, ‘ना केवल हिन्दू समाज की बल्कि पूरे भारत की भावनाओं को आहत करने का काम कांग्रेस ने किया है। भगवान राम से तुलना करना अपने आप में दुस्साहस है और जनता इसका जरूर जवाब देगी।’

एक अन्य सवाल के जवाब में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति को ‘ढोंगी और ढकोसला’ कहना गलत नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘जब चुनाव आते हैं तो वह ढोंगी हिन्दू बन जाते हैं। अब वह सदैव अटल पर जाते हैं… तो यह देखकर अच्छा लगा कि एक भ्रष्टाचारी, ईमानदारी की प्रतिमूर्ति वाजपेयी की समाधि के सामने झुके।’

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.