लखनऊ एयरपोर्ट पर प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर मिला भ्रूण, मचा हड़कंप, हिरासत में कंपनी एजेंट

स्थानीय समाचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के चौधरी चरण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कार्गो स्कैनिंग के दौरान एक पार्सल देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए। स्कैनिंग के दौरान पार्सल में भ्रूण  मिला। जिससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पार्सल लखनऊ से मुंबई के पते पर बुक था। पार्सल में भ्रूण को देख कार्गो कर्मचारियों के होश उड़ गए। तुरंत कोरियर कराने आए एजेंट को हिरासत में ले लिया गया। कोरियर कराने आए युवक को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में युवक भ्रूण के बारे में कुछ भी नहीं बता सका।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह कार्गो के लिए बुक होने वाले सामान की स्कैनिंग की जा रही थी। इस दौरान एक प्राइवेट कंपनी का कोरियर एजेंट कार्गो के जरिए बुक कराने आया। कार्गो स्टाफ ने जब उसके बुक कराए गए सामान की स्कैनिंग की तो एक प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर बच्चे का भ्रूण डिटेक्ट हुआ। कर्मचारियों ने पैकेट खोला तो उसमें करीब एक महीने के भ्रूण मिला।

यह देख कार्गो कर्मचारियों को होश उड़ गए। आनन फानन इसकी सूचना सीआईएसएफ को देने के साथ ही पुलिस को भी दी गई। फिलहाल कोरियर कम्पनी का कर्मचारी उक्त डिब्बे तथा भ्रूण के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है।

एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्गो जांच में एक पार्सल से भ्रूण मिला है। इसके बारे में कोरियर कराने आए शिवबरन यादव से पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार, आईवीएफ इंदिरा नगर की ओर से भ्रूण परीक्षण के लिए चंदन यादव द्वारा रूप सॉलिटेयर प्रेमिसेस कंपनी अपोजिट सोच लिमिटेड सेक्टर 1 बिल्डिंग नंबर ए 1 मिलेनियर बिजनेस पार्क नवी मुंबई भेजा जा रहा था। कोरियर कंपनी की लापरवाही की वजह से पैकेट लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईवीएफ इंदिरा नगर केंद्र में एक प्रोसेस के दौरान मिसकैरेज हो गया था। मिसकैरेज का कारण जानने के लिए उसे मुंबई कोरियर से भेजा जा रहा था, लेकिन, कोरियर कंपनी की लापरवाही से यह पैकेट लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गया जिसके बाद हंगामा हुआ।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.