उत्तर प्रदेश दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों का मौसम कड़क हो रहा है। उत्तर प्रदेश और इसके आस पास के राज्यों को शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में 16 से 18 दिसंबर तक यानि अगले तीन दिनों में सुबह और रात के समय घना कोहरा देखना को मिलेगा। कड़ाके की ठंड को लेकर चेतावनी है कि उत्तर प्रदेश में आज कल शीत लहर चलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री है, जबकि अधिकतम 24 डिग्री रिकॉर्ड किया जा रहा है।
हालंकि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में मामूली एक दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। पूरे हफ्ते कोहरे का सितम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश के जिलों बहराइच, अयोध्या, बाराबंकी, बागपत और बरेली जैसे जिलों में अगले दो दिनों में शीतलहर चलेगी। वहीं गोरखपुर, लखीमपुर, कुशीनगर, गाजियाबाद, आदि में भी शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
साभार सहित