लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक न्यूज चैनल के ‘महाकुंभ महासम्मेलन’ में महाकुंभ और वक्फ बोर्ड से जुड़े कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों और उसकी सांस्कृतिक व धार्मिक महत्ता पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड की जमीन पर महाकुंभ आयोजित होने के दावों पर भी सख्त जवाब दिया है।
वक्फ बोर्ड पर सीएम योगी का तीखा बयान
वक्फ बोर्ड के दावों पर सवाल उठाते हुए सीएम योगी ने कहा, कि यह वक्फ बोर्ड है या भू माफिया बोर्ड? उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार प्रदेश की हर राजस्व भूमि की जांच करा रही है। जिसकी भी जमीन पर वक्फ के नाम पर कब्जा किया गया है, उसकी एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि वक्फ अधिनियम में संशोधन कर सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।
साभार सहित