आगरा में भूमाफियाओं पर चला CM योगी का बुलडोजर, 120 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जामुक्त, बनेगा मिनी स्टेडियम

Regional

आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आगरा प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अजीतनगर क्षेत्र में खेरिया मोड़ चौकी के पीछे स्थित 5.6 हेक्टेयर (करीब 14 एकड़) सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया। बाजार मूल्य के अनुसार इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 120 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

प्रशासनिक जांच में सामने आया कि इस बहुमूल्य सरकारी भूमि पर खुर्शीद खान उर्फ लल्ला, अमजद, चांद बाबू खान और अफ्ताफ खान (निवासी सराय ख्वाजा) द्वारा कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे कब्जा किया गया था। शिकायतें मिलने के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

300 कर्मचारी और भारी मशीनरी के साथ अभियान

अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी की। मौके पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस बल सहित करीब 300 कर्मचारी, 7 जेसीबी, 10 ट्रैक्टर और 6 डंपर तैनात किए गए। सुरक्षा व्यवस्था के बीच अवैध निर्माणों को एक-एक कर ध्वस्त कर दिया गया और कुछ ही घंटों में जमीन प्रशासन के कब्जे में आ गई।

मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव

कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी द्वारा इस भूमि पर मिनी स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर यह क्षेत्र युवाओं और खिलाड़ियों के लिए खेल गतिविधियों का बड़ा केंद्र बन सकता है, जिससे इलाके के विकास के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

स्थानीय लोगों ने सराहा कदम

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखा गया। लोगों का कहना है कि प्रशासन की यह पहल स्पष्ट संदेश देती है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही कब्जामुक्त कराई गई भूमि को जनहित में उपयोग करने की योजना को भी सकारात्मक कदम माना जा रहा है।