लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीर योजना के तहत देश की सेवा कर चुके युवाओं के लिए बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20% आरक्षण देने की घोषणा की है। यह फैसला राज्य सरकार की ओर से अग्निवीरों को सम्मान और स्थायी रोजगार के अवसर देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जो सैनिक देश की सेना में अग्निवीर के रूप में योगदान देंगे, उनके रिटायर होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस बल में ऐसे सैनिकों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है। सीएम योगी ने इस मौके पर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का भी बखान किया। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि आपने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत की वीरता भी देखी होगी।
CM योगी ने कहा कि भारत के वीर जवानों और भारतीय सेना को पाकिस्तान को सबक सिखाने और पाकिस्तान के सभी आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने में 22 मिनट भी नहीं लगे। उन्होंने आगे कहा कि उस दौरान भारत कई देशों से मुकाबला कर रहा था। एक तरफ पाकिस्तान को तुर्की, चीन और दुनिया के अन्य देशों से मदद मिल रही थी। लेकिन इन सबके बावजूद, पाकिस्तान भारत की बहादुर सेना के सामने कुछ नहीं कर सका और आखिरकार उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने आगे कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान द्वारा थोपा गया था। ऑपरेशन विजय के तहत दुश्मन को करारा जवाब मिला है। कारगिल एक चुनौतीपूर्ण जगह थी, जहां दिन में भी तापमान माइनस डिग्री में रहता है। इसके बावजूद पाक भारतीय सेना की बहादुरी के सामने टिक नहीं पाया।
उस वक्त पाक राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अमेरिका गए थे। तब अमेरिका ने भारत पर प्रेशर बनाने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन वाजपेयी जी ने कहा कि चाहे कोई भी शक्ति हो, पर भारत किसी के सामने नहीं झुकने वाला है। सीएम योगी ने आगे कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करना है, तो हमें उन षड्यंत्रों से सावधान रहना होगा जो हमें जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर बांटने का काम करते हैं। भारत कभी भी बल, बुद्धि और शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर नहीं रहा है, लेकिन जो लोग विकसित भारत देखना नहीं चाहते हैं, वो लोग भारत को हर तरह से बांटने का काम करते हैं।
जो लोग भारत के साथ खड़ा नहीं होता है, उनके मन में किसी गरीब के लिए सहानुभूति नहीं है। उनकी सहानुभूति सिर्फ घुसपैठियों के लिए होती है, जो देश के लोगों के अधिकारों को लूट रहे हैं। उन्हें भारत की कोई चिंता नहीं है। ये वही लोग हैं, जो सत्ता में आने पर वंशवाद की राजनीति करते हैं और जातिवाद का सहारा लेकर सामाजिक ताने-बाने को खत्म करने का भी काम करते हैं।
साभार सहित