वाराणसी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ काशी दौरे पर हैं। वे पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियों को परखने के लिए वाराणसी आए हैं। इसी क्रम में उन्होंने रविवार की सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन व जलाभिषेक किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और नामांकन के क्रम में सीएम योगी काशी में हैं।
गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत श्री @myogiadityanath जी महाराज ने काशी में बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन किए। pic.twitter.com/JpUxfAPMlO
— Shri Gorakhnath Mandir (@GorakhnathMndr) May 12, 2024
रविवार की सुबह मुख्यमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से बाबा का पूजन-अर्चन किया। बाबा के शरण में शीश झुकाकर उन्होंने प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। इसके साथ ही सीएम योगी ने कालभैरव मंदिर में भी शीश नवाया।
गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत श्री @myogiadityanath जी महाराज ने वाराणसी में ‘काशी के कोतवाल’ श्री काल भैरव जी के दर्शन-पूजन किए। pic.twitter.com/mz2OKvBOie
— Shri Gorakhnath Mandir (@GorakhnathMndr) May 12, 2024
-एजेंसी