CM योगी ने बुलाई थी समीक्षा बैठक, नदारद रहे राज्य के दोनों डिप्टी सीएम

Regional

उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सभी मंत्रियों के साथ बैठक की। सुबह 11 बजे से लोकभवन में होने वाली बैठक में सभी कैबिनेट और राज्यमंत्री शामिल हुए, लेकिन प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक नहीं पहुंचे। वहीं, सहयोगी दलों की ओर से आशीष पटेल, ओम प्रकाश राजभर संजय निषाद और अनिल कुमार बैठक में मौजूद रहे।

सांसद बने मंत्रियों को सीएम ने दी बधाई

बैठक में सीएम योगी ने मंत्रिमंडल के साथ उम्मीद के हिसाब से चुनाव नतीजे नहीं आने की समीक्षा की। उन्होंने सभी मंत्रियों को काम में तेजी लाने और चुनाव के दौरान जनता से मिले फीडबैक पर समीक्षा की। सीएम योगी ने कहा कि मंत्री अपने विभाग की कार्य योजना बना कर दें।

सीएम ने प्रभार वाले मंत्रियों को जिलों में जाकर समीक्षा करने को कहा। इसके साथ कई और निर्देश दिए। इस दौरान सीएम योगी ने सांसद बने मंत्रियों और विधायकों को बधाई दी। बैठक का उद्देश्य चुनाव परिणाम को प्रभावित करने वाले किसी भी शासन संबंधी मुद्दे की पहचान करना और उसका समाधान करना था।

Compiled by up18news