उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार ने छह साल के अंदर उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल दी है. उन्होंने कहा छह साल पहले ‘बीमारू’ रहा यूपी अब सबसे ज़्यादा निवेश हासिल करने वाला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि इसकी बड़ी वजह प्रदेश की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था है.
सोमवार को लखनऊ के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश सबसे बड़ी आबादी वाला प्रदेश है. छह वर्ष पहले ये बीमारू प्रदेश था. कोई उत्तर प्रदेश आना नहीं चाहता था. उत्तर प्रदेश का नाम सुन कर कोई आना नहीं चाहता था.”
उन्होंने कहा, “आपने पिछले एक सप्ताह के अंदर रिजर्व बैंक और नीति आयोग की रिपोर्ट को देखा होगा, ये रिपोर्ट क्या बताती है कि उत्तर प्रदेश देश के अंदर सबसे अधिक निवेश करने वाला प्रदेश बन गया है.”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “उत्तर प्रदेश सरकार ने जितने भी इन्वेस्टर पार्टनर थे, उन सभी इन्वेस्टर पार्टनर को सुरक्षा का विश्वास दिलाया. आज उसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश निवेश के सबसे बड़े गंतव्य के रुप में देश और दुनिया में जाना जाता है.”
हालांकि विपक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इन दावों पर सवाल उठाता रहा है लेकिन यूपी में बड़ा बदलाव हुआ है, ऐसा मानने वालों की संख्या अधिक है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निवेश के दावों को लेकर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया था.
Compiled: up18 News