अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन-पूजन

Regional

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है, जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर से लोग आएंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने हनुमागढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। वहीं, मंगलवार के कारण वहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है।

वहीं, मुख्यमंत्री के वहां पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम का जयघोष शुरू कर दिया तो सीएम योगी ने भी हाथ हिलाकर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। पांच मिनट दर्शन पूजन करने के बाद सीएम योगी हनुमानगढ़ी से रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन-पूजन किए। इसके बाद वो विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं।

 

इसके साथ ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ भी बैठक कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी पर चर्चा करेंगे। रामनगरी के साधु संतों से मुलाकात करने की भी योजना है।

-एजेंसी