ज़मीन के बदले नौकरी देने से जुड़े मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार और करीबियों पर हो रही सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है.
काफ़ी समय से नीतीश कुमार की चुप्पी की वजह से ये कयास लगाए जा रहे थे कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू ने बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी के साथ सरकार बनाई थी.
वहीं, बीते एक सप्ताह के अंदर सीबीआई और ईडी ने लालू प्रसाद यादव के परिवार से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए समन भेजा है.
नीतीश कुमार से जब इस छापेमारी से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब 2017 में जेडीयू और आरजेडी अलग हुए थे तब भी यही हुआ था और अब जह दोनों साथ हैं तो फिर से छापेमारी हो रही है. ऐसे में वो क्या कह सकते हैं?
नीतीश कुमार ने कहा, “जिन पर कार्रवाई हो रही है वो जवाब दे ही रहे हैं. तो इसमें हमको क्या कहना है. शुरू से लेकर अब तक कभी हमने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कहीं कुछ होता है, तो उस पर हम कुछ नहीं बोलते हैं.
जिनके बारे में अभी हो रहा है. 2017 में हुआ था. सारी बात हो गई और हम अलग हो गए. अब पाँच साल बीत गया, अब हम लोग फिर एक साथ हो गए हैं, तब फिर रेड हो रहा है. अब इसमें क्या कहें.”
Compiled: up18 News