आगरा रेल मंडल में चलाया गया स्वच्छता अभियान, यात्रियों को भी किया जागरूक

विविध

आगरा रेल मंडल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत “स्वच्छ रेल पटरी दिवस” मनाया गया। इस अभियान के अंतर्गत आगरा छावनी आगरा फोर्ट, मथुरा जं० सहित मंडल के सभी स्टेशनों के रेलवे ट्रैक एवं यार्ड पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। स्टेशनों की साफ़-सफाई के साथ रेलवे ट्रेक को स्वच्छ बनाया गया। इस अभियान के लिए नामित किये गए अधिकारियों द्वारा अभियान को परखा गया, साथ ही यात्रियों से फीडबैक भी लिया गया। इसके साथ ही स्टेशनों के रेलवे ट्रैक एवं यार्ड की नियमित तौर से साफ – सफाई किया।

इस दौरान स्टेशन पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गाड़ियों में सफ़र कर रहे यात्रियों से यात्रा के दौरान रेलगाड़ी तथा रेलवे ट्रैक पर गंदगी न फ़ैलाने का संदेश दिया गया। स्टेशनों पर उदघोषणा के साथ-साथ पोस्टरों, बैनरों, स्टीकरो एवं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड द्वारा स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने और साफ़-सफाई बनाये रखने के प्रति जागरूक बनाया।