शाहजहांपुर। वह घर से अपनी ड्यूटी पर निकला था। उसे यह नहीं मालूम था कि रास्ते में मौत उसका इंतजार कर रही है और अब वह लौटकर नहीं आएगा। सिपाही शाहरुख हसन के साथ एक ऐसा दर्दनाक हादसा घटित हुआ कि प्रत्यक्षदर्शियों की चीख निकल गई। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर इस सिपाही की गर्दन कट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शनिवार को सिपाही शाहरुख हसन बाइक से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में उसकी गर्दन पतंग के चाइनीज मांझे में फंस गई। शाहरुख को संभलने तक का मौका नहीं मिला। मांझे से उसकी गर्दन कट गई।
सड़क पर चलते राहगीर सिपाही शाहरुख को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही शाहरुख अमरोहा का रहने वाला था और शाहजहांपुर में अभियोजन सेल में तैनात था। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मांझा सिपाही की गर्दन में लिपट गया, तभी पतंग उड़ाते बच्चे ने दूसरे छोर से मांझा खींच लिया, जिसकी वजह से सिपाही की गर्दन कट गई। वह जमीन पर गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।