Foxconn की भारत से नजदीकी पर चीन को लगी मिर्ची, टैक्स चोरी का आरोप लगाया

Business

बता दें कि Foxconn ताइवान की कंपनी है, जो भारत में इन दिनों आईफोन बनाने का काम कर रही है। साथ ही भारत में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है। Foxconn ने भारत के तेलंगाना में करीब 126 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी है। कंपनी ने दावा किया है कि वो साल 2027 तक भारत में मैन्युफैक्चरिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और कंपोनेंट पर करीब 58.24 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

भारत में निवेश से चीन को लगी मिर्ची

फॉक्सकॉन के भारत में बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग से साफ है कि चीन से आईफोन बनाने का कारोबार भारत शिफ्ट होगा। साथ ही फॉक्सकॉन की सब्सिडियरी कंपनी हैदराबाद में ऐपल एसेसरीज जैसे चार्जर, एडॉप्टर बनाने के लिए नया प्लांट सेटअप कर रही है। इसके अलावा फॉक्सकॉन का प्लान कर्नाटक में 600 मिलियन डॉलर से दो नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाना है। इसके अलावा चिप और अन्य प्रोडक्ट भारत में बनाने का प्लान है। ऐसे में चीन ने फॉक्सकॉन को परेशान करने के लिए कार्रवाई कर रहा है।

चीन के बौखलाने की वजह

रॉयटर्स न्यूज एजेंसी का दावा है कि चीन जानबूझकर फॉक्सकॉन को परेशान करने के लिए टैक्स चोरी के आरोप में जांच कर रहा है। इसकी दो वजह है एक चीन का ताइवान के विवाद और ताइवान के अपकमिंग इलेक्शन को लेकर चीन दबाव बनाना चाहता है। साथ ही कंपनी के भारत में निवेश से चीन खुश नहीं है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.