छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज चौथी सूची जारी कर दी है। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मुहर लगने के बाद सूची जारी हुई है। चौथी और अंतिम सूची में बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
वहीं चिंतामणि महराज को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। वह अब खत्म हो गया है। बीजेपी ने उन्हें अंबिकापुर से टिकट नहीं दिया है। बल्कि उनके जगह राजेश अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर, बेमेतरा से दीपेश साहू को टिकट दिया है।
Compiled: up18 News

