बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर CBI ने छापेमारी की है. सोमवार सुबह से ही सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचकर जांच कर रही है. 10 लोगों की इस टीम में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सीबीआई की ये कार्रवाई ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाले’ मामले में हो रही है.
सीबीआई की टीम राबड़ी आवास के मेन गेट पर पहुंची और घर में घुस गई. फिलहाल ये छापेमारी जारी है. बता दें कि इस वक्त लालू यादव दिल्ली में मौजूद हैं.
ऐसा दावा है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान रेल मंत्रालय में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे ज़मीन ली गई थी. आरोप है कि 2008-09 में मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर रेलवे जोन में लोगों को ज़मीन के बदले नौकरियां दी गईं.
सीबीआई ने इस घोटाले में आरजेडी नेताओं के घर पर छापेमारी भी की थी.
Compiled: up18 News