1984 स‍िख नरसंहार: जगदीश टाइटलर के खिलाफ CBI ने दायर की चार्जशीट

Regional

टाइटलर के ऊपर आरोप लगे हैं कि उन्होंने भीड़ को भड़काया था जिससे भीड़ ने आक्रोशित होकर गुरुद्वारे में आग लगा दिया था. इस घटना में तीन सिखों की जलकर मृत्यु हो गई थी। सीबीआई ने उनके खिलाफ सेक्शन 147,148,149,153(ए), 188 आईपीसी और 109, 302, 295, एवं 436 समेत कई धाराओं में चार्जशीट दाखिल किया था।

बता दें सीबीआई ने 22 नवंबर साल 2005 में एक केस दर्ज किया था जिसमें आजाद मार्किट में पुल बंगश गुरुद्वारे में भीड़ ने आग लगा दी थी और तीन लोग सरदार ठाकुर सिंह, बादल सिंह और गुरचरन सिंह को भीड़ ने 1 नवंबर 1984 को जलाकर पुल बंगश गुरुद्वारे के पास मार दिया था।