सीबीएई ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

Career/Jobs

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 12वीं के बाद अब 10वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2025 के परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस साल के रिजल्ट में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 91.64% रहा, जबकि लड़कों का 85.70% है।

12वीं के नतीजे जारी करने के कुछ ही घंटे बाद 10वीं के भी रिजल्ट जारी कर दिए गए। हालांकि छात्रों में इस दौरान 10वीं के रिजल्ट को लेकर बेचैनी देखी गई। वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

रिजल्‍ट में लड़कियों का दबदबा

जारी रिजल्‍ट में लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है। लड़कियों का रिजल्‍ट 95.0%, जबकि लड़कों का रिजल्‍ट 92.63% रहा है। लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से 2.37% बेहतर रहा है।

Digilocker और UMANG ऐप पर भी मिलेगी मार्कशीट

स्‍टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Digilocker और UMANG ऐप पर भी पा सकेंगे। इसके लिए भी ऐप पर रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा। मार्कशीट अपने मोबाइल पर ही डाउनलोड कर सकेंगे।

मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं होगी

CBSE बोर्ड मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्‍ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्‍कूलों और शैक्षणिक संस्‍थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्‍चे को स्‍कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।