संभल हिंसा मामले में सपा सांसद और विधायक के बेटे पर मामला दर्ज, स्थिति तनावपूर्ण, इलाके में पुलिस बल तैनात

Regional

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को​ हिंसा हुई। इस हिंसा में चार लोगों की जान चली गयी, जबकि बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और लोग घायल हुए हैं। वहीं, हिंसा के बाद सोमवार को स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है और हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। वहीं, हिंसा प्रभावित क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इलाके में बाहरी लोगों के आने पर भी रोक लगा दी गई है। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।

हिंसा के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में संभल के दो थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। सांसद के अलावा स्थानीय सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पर ही दंगाइयों को भड़काने का आरोप लगा है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।

बाहरी व्यक्तियों पर रोक

संभल में हिंसा के बाद वहां पर काफी सख्ती कर दी गयी है। आसपास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इसके साथ ही बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गयी है। वहीं, पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। हिंसा के बाद शहर में बाजार और दुकानें पूरी तरह बंद हैं। प्रभावित इलाकों में ज्यादातर घरों के बाहर ताले लगे हुए हैं। पुलिस गश्त तेज कर दी गई है, और गली-मोहल्लों में केवल पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं।

-साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.