पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला: एसपी गुरविंदर सिंह सांगा सस्‍पेंड

Regional

सड़क मार्ग से जा रहे थे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी पिछले साल 5 जनवरी 2022 को बठिंडा से बाय रोड़ फिरोजपुर जा रहे थे। रास्ते में किसानों ने ट्रैक्टर खड़े कर हाइवे बंद कर दिया। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला 20 मिनट तक फिरोजपुर में प्यारे आणा फ्लाईओवर पर रुका रहा। इसके बाद जब रास्ता नहीं खुला तो पीएम मोदी के काफिले को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद पीएम मोदी बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पहुंचे थे। तब उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना, मैं जिंदा लौट आया हूं। उस समय गुरविंदर सिंह फिरोजपुर एसपी (ऑपरेशन) के पद तैनात थे। इसके बाद उनका तबादला बठिंडा कर दिया गया था।

गृह विभाग ने लिया एक्शन

गृह एवं न्याय विभाग के सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह की ओर से जारी आदेशों पर एसपी सांगा को निलंबित किया गया है। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि इस अवधि के दौरान उनका मुख्य कार्यालय डीजीपी के कार्यालय चंडीगढ़ होगा। बिना अनुमति प्राप्त किये वे अपना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। एसपी सांगा फिलहाल बठिंडा में एसपी थे। ध्यान रहे कि फिरोजपुर में पीएम की सुरक्षा में अनदेखी को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट में पंजाब के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को दोषी ठहराया गया है।

कमेटी ने यह रिपोर्ट आठ महीने पहले अगस्त 2022 में सुप्रीम कोर्ट और सरकार को सौंपी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सितंबर 2022 में पंजाब सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन छह महीने बीत जाने के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.