हिंदुओं के ख़िलाफ़ जहरीले बोल, ओवैसी की पार्टी के यूपी प्रमुख पर केस दर्ज

Politics

शनिवार को शौकत अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में वो कह रहे हैं, ‘‘मुसलमानों ने हिन्दुस्तान पर 832 सालों तक राज किया. तुम (हिंदू) हमारे बादशाह के सामने अपने हाथ पीछे बांधकर ‘जी हुज़ूरी’ करते थे. हमने तुम्हारी बहन को मलिका-ए-हिंदुस्तान बनाया. जोधबाई कौन थी? हमने तो कभी भेदभाव नहीं किया ना. हमसे बड़ा सेक्युलर कौन है.’’

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान दो बार शादी करता है और दोनों बीवियों की समाज में इज्जत करता है लेकिन हिंदू एक शादी करता है और तीन और लोगों से संबंध रखता है. किसी को इस बारे में नहीं बताते और न बीवी की इज्जत करता.

शौकत अली ने साधु-संतों लेकर भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.

पुलिस ने दर्ज किया केस

समाचार एजेंसी पीटीआई को एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि ‘‘शौकत अली के ख़िलाफ़आईपीसी की धारा 153ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच तनाव पैदा करना) और 295ए (धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.’’

हिंदुओं के तीन ‘रखैल’ रखने वाले बयान पर विवाद हुआ तो शौकत अली ने बाद में इस पर सफाई दी और कहा कि उनका मतलब किसी धर्म से नहीं था लेकिन यह बात उनके लिए थी जो ऐसा करते हैं.

फ़िलहाल एआईएमआईएम ने शौकत अली को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शौकत अली के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘इस आदमी के ख़िलाफ़ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए, ये भी नफरती चिंटू है. हिंसा, नफ़रत और उन्माद भड़काना सर्वथा ग़लत है, अक्षम्य है.’’

-Compiled by up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.