चोट के कारण बांग्लादेश दौरे के बीच में से भारत लौटे कप्तान रोहित शर्मा

SPORTS

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है. इसके बाद ढाका के एक अस्पताल में उनकी स्कैनिंग भी गयी है. ऐसे में आगामी टेस्ट मैचों में उनके खेलने को लेकर कुछ समय बाद फ़ैसला किया जाएगा.”

बीसीसीआई ने इसी बयान में तेज गेंदबाज़ कुलदीप सेन को लगी चोट का भी ज़िक्र किया है.

बीसीसीआई ने कहा, “कुलदीप सेन को पहले वनडे मैच के बाद पीठ में अकड़न की शिकायत हुई. बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उनकी जांच की जिसके बाद उन्हें दूसरे मैच में आराम दिया गया. कुलदीप को स्ट्रेस इंजरी होने की बात भी सामने आई है जिसकी वजह से वह सिरीज़ नहीं खेल सकेंगे. इसके साथ ही दीपक चाहर को भी दूसरे वनडे चोट लगी थी जिसके चलते वह सिरीज़ नहीं खेल पाएंगे.”

ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में कुलदीप यादव को शामिल किया है.

इस मैच में भारत की ओर से खेलेंगे–

केएल राहुल (कप्तान– विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटिदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन(विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शरदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और कुलदीप यादव

-Compiled by up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.