कर्नाटक में हुआ कैबिनेट का विस्‍तार, कुल मंत्रियों की संख्या हुई 34

Regional

मंत्री पद की शपथ लेने वालों में एचके पाटिल, कृष्णा बाइरे गोंडा, एन. चेलुवरास्वामी, के. वेंकटेश, एचसी महादेवप्पा, ईश्वर खांदरे, कैथासांदरा एन राजन्ना, दिनेश गुंडु राव, सारनबासप्पा दर्शनपुर, शिवानंद पाटिल शामिल हैं.
इसके अलावा तिम्मापुर रामप्पा बालप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, तंगादागी शिवराज संगप्पा, सरनाप्रकाश रुद्रप्पा, पाटिल मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर. हेब्बलकर, रहीम खान, डी.सुधाकर, संतोष एस. लाड, एनएस बोसेराजु, सुरेश बीएस, मधु बंगरप्पा, डॉ. एमसी सुधाकर और बी. नागेंद्र भी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

कर्नाटक में मंत्रियों को अब तक विभागों का आवंटन नहीं किया गया है. हालांकि मंत्री केएच मुनियप्पा ने कहा कि मंत्रियों के विभागों की घोषणा शनिवार शाम तक की जा सकती है.

इससे पहले 20 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के साथ आठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

इसमें जी. परमेश्वर, के. एच. मुनियप्पा, के. जे. जॉर्ज, एम. बी. पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामालिंगा रेड्डी और बी.जेड. ज़मीर अहमद खान शामिल थे.

Compiled: up18 News