अखिलेश ने वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना, रक्षा-सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील ‘ग्वालियर-लिपुलेक’ पर कोताही क्यों

Politics

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लटेफार्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि प्रतिदिन कई किमी सड़क बनाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार देश की रक्षा-सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील ‘ग्वालियर-लिपुलेक’ सड़क मार्ग को बनाने में इतनी कटौती और कोताही क्यों बरत रही है? उन्होंने कहा कि चार लेन की जगह दो लेन और वो भी आधी-अधूरी, धूल-धूसरित और गुणवत्ता के मानकों पर खरी उतरती हुई नहीं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार कम-से-कम 2024 के आम चुनाव से पहले, राजनीतिक लाभ उठाने व उद्घाटन करने का श्रेय लेने के नाम पर ही इसे पूरा कर दे तो देश का कुछ भला हो जाए। चुनाव की बात इसलिए याद दिलायी जा रही है क्योंकि सियासी लाभ को देखे बिना भाजपा कोई काम नहीं करती है।

Compiled: up18 News