BWF World Tour Finals 2022: टखने की चोट की वजह से सिंधु ने नाम वापस लिया

SPORTS

टखने की चोट की वजह से हुई बाहर

टखने में लगी चोट की वजह से सिंधु को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड ट्यूर फाइनल्स 2022 से अपना नाम वापस लेना पड़ा है। इसी साल इंग्लैंड में जुलाई-अगस्त में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सिंधु को चोट लग गई थी। हालांकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था, पर अब तक उनकी चोट सही नहीं हुई है। ऐसे में उन्हें इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेना पड़ा, जिसकी जानकारी उन्होंने बैडमिंटन असोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) को भी दे दी है।

सिंधु ने बताया अपना लक्ष्य

सिंधु ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है लेकिन अभी भी मेरी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। ऐसे में मैं किसी भी तरह की जल्दबाज़ी नहीं करना चाहती। पर मैं उम्मीद करती हूँ कि पेरिस में 2024 में होने वाले अगले ओलंपिक खेलों से पहले पूरी तरह से फिट हो जाऊंगी जिससे शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी मज़बूती के साथ वापसी कर सकू। अगले ओलिंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतना ही मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है।”

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.