NDTV को खरीदना हमारे लिए व्‍यवसाय से अधिक दाय‍ित्‍व: गौतम अडानी

Business

गौतम अडानी ने फाइनेंसियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “स्वतंत्रता का मतलब है कि अगर सरकार ने कुछ गलत किया है तो आप उसे गलत कहें लेकिन साथ ही आपमें इतना साहस भी होना चाहिए कि जब सरकार सही काम कर रही हो तो वह भी दिखाएं। गौतम अडानी ने एनडीटीवी के मालिक और संस्थापक प्रणय रॉय को अधिग्रहण पूरा होने पर चेयरमैन बने रहने के लिए भी कहा है।”

गौतम अडानी ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि वह अपने गृह राज्य गुजरात में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में $4 बिलियन से अधिक का निवेश करने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही एक रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी की हवाई अड्डे के यात्रियों को अडानी समूह की अन्य सेवाओं से जोड़ने के लिए उनकी अगले तीन से छह महीनों में एक “सुपर ऐप” लॉन्च करने की भी योजना है।
Compiled: up18 News