हैदराबाद। आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC ) की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी. इच्छुक कैंडिडेट्स (APPSC ) के ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी.
इस वैकेंसी के जरिए कुल 3220 पदों को भरा जाएगा. कैंडिडेट्स 20 नवंबर 2023 तक लास्ट आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में कैंडिडेट्स के पास बहुत ही कम समय है. आप इस सरकारी नौकरी के मौके को हाथ से न जाने दें. वहीं उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 370 रुपए देने होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स और एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1629 पदों को भरा जाएगा. इसके अलावा ऐसोसिएट प्रोफेसर के 654 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. प्रोफेसर के लिए 415 पदों को निर्धारित किया गया है. साथ ही लेक्चरर के लिए 220 पद और बैकलॉग पोस्ट के लिए 278 पदों को इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा.
– एजेंसी