भारतीय शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ खुला। बाजार के सभी बड़े सूचकांकों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 337 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,077 अंक और निफ्टी 77 अंक या 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,497 अंक पर कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और यह 48,485 अंक पर बना हुआ है।
एनएसई पर 1618 शेयर हरे निशान में और 398 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। आईटी, पीएसयू, फार्मा, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया, एनर्जी, कमोडिटी और पीएसई इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, ऑटो, रियल्टी के साथ अन्य इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है।
गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, टाटा स्टील, टीसीएस, नेस्ले, रिलयांस, एलएंडटी, एसबीआई, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा, टाइटन, बजाज फाइनेंस, जेएसब्लू स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एचयूएल, विप्रो, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक बढ़कर खुले हैं। वहीं, एचसीएल टेक, एमएंडएम, आईटीसी और पावर ग्रिड लाल निशान में खुले हैं।
वैश्विक बाजारों का हाल
एशिया के ज्यादातर बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। टोक्यो, शंघाई, हांगकागं, जकार्ता, ताइपे, बैंकॉक और सियोल के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। डाओं में करीब एक प्रतिशत की तेजी देखी गई थी। कच्चे तेल तेल फिलहाल एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। – Legend News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.