मऊ। माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी माने जाने वाले गणेश मिश्रा और अनुज कन्नौजिया द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति पर पुलिस का बुलडोजर चला है। इससे पहले रविवार (10 अप्रैल) को यूपी के गाजीपुर में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अंसारी की 3.5 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को कुर्की की थी। यह एक्शन शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाग इलाके में हुआ था।
बहरहाल मऊ जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश मिश्रा द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई 60 करोड़ की संपत्ति पर बुलडोजर चला है। इस दौरान उसका गाटा संख्या 163, 164 ,170 आदि कुल भूमि रकबा लगभग 5 एकड़ पर अवैध कब्जा था। यह बुल्डोजर सराय लखंसी थाना क्षेत्र के भुजोटी में चला है।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन और क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा भारी फोर्स बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक गणेश मिश्रा और संजय सिंह ने अवैध रूप से प्लाटिंग व कालोनी बना रहे थे।
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.