आगरा: बच्चों और बुजुर्गों की खातिर ही सड़क बनवा दो साहब, व्यापार संगठन ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

विविध

आगरा। आगरा मण्डल व्यापार संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने आज सोमवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता से मिलकर उनको सोलंकी मार्केट (माना मंडप ) से ग्रैंड होटल होते हुए आगरा कैंट अटल चौक तक सड़क निर्माण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।

संगठन के पदाधिकारियों ने इस मार्ग पर कई नामचीन विद्यालय एवं होटल भी हैं। इन होटलों पर कई देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं और स्कूली बच्चे निकलते हैं लेकिन इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो बरसात के दिनों में पानी भर जाने के कारण नजर नहीं आते हैं इस कारण यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं और पिछले दिनों इस सड़क पर रेलवे के पूर्व पदस्थ स्टेशन मास्टर प्रबंधक के पुत्र का भी गड्ढों की वजह से सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। यहां सामान्य समय में भी लोगों का निकलना दूभर हो गया है।

मंडलायुक्त महोदय ने आश्वासन दिया इस सड़क निर्माण के बारे में वे संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और शीघ्र से शीघ्र निर्माण कराने की कोशिश करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में पवन बंसल, राजेश गोयल, सुरेंद्र आहूजा, रिंकू अग्रवाल, कृष्ण कुमार गोयल, मुकेश वर्मा, अनमोल गोयल, आदि सदस्य उपस्थित थे।

-up18news