आगरा जनपद के थाना जैतपुर के नयेपुरा गांव के मुख्यआरक्षक बाबूराम ने 1971 के भारत पाक युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। शनिवार को शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित कर उपकमांडेंट मनोज कुमार ने उन्हें सम्मानित किया।
जैतपुुर के नयेपुरा गांव के बाबूराम पुत्र हरी सिंह 1966 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। 1971 में भारत पाक युद्ध में बहादुरी से लडे 21 जुलाई को वीरगति को प्राप्त हुए थे।शनिवार को बीएसएफ के उपकमांडेंट, मनोज कुमार बटालियन 178 मथुरा से निरीक्षक बीएन तालुकदार आरक्षक इंन्द्रवीर आरक्षक अजीत तोमर अपनी टीम तथा जैतपुर के एसआई जीपी राजपूत के साथ शहीद के घर पहुंचे।
शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद वीरनारी प्रेमा देवी और उनकेश बेटे रामबक्स को शहीद के सर्वोच्च बलिदान की कहानी सुनाई तो वीरनारी की आंखे गर्व और गौरव के आंसू से भर आईं। इसके बाद उन्होंने सम्मान पत्र सौंपकर आश्रितों को शिक्षा, सेवा तथा केन्द्र या राज्य सरकार की योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रधान पति भगवान सिंह, कोमल सिंह, श्रीकृष्ण, बुलाटी राम, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर- नीरज परिहार