ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक खुद दो बेटियों के पिता हैं और वो अच्छी तरह से जानते हैं कि एक पिता और पैरेंट के रूप में उनकी क्या जिम्मेदारियां हैं। एक इंटरव्यू में ऋषि से पूछा गया कि एक पैरेंट होने के नाते वो दूसरों को क्या सलाह देते हैं।
इस सवाल पर ऋषि ने जवाब दिया कि वो हर जेनरेशन के पैरेंट्स को यही सलाह देना चाहते हैं कि आप अपने खुद के मां-बाप से बनाकर रखें क्योंकि आपको अपने बच्चों की परवरिश में कभी भी उनकी जरूरत पड़ सकती है। ऋषि सुनक की इस बात को जानकर आपको भी यह लग रहा होगा कि उन्होंने बिलकुल इंडियन वाली बात की है और काफी हद तक उन्होंने सही भी कहा है।
ऋषि सुनक की इस सलाह को ध्यान में रखते हुए हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि आखिर बच्चों की परवरिश में दादा-दादी का क्या योगदान होता है।
बच्चों को अपने दादा-दादी से बेइंतहा प्यार मिलता है और बच्चे एक प्यारभरे और खुशहाल माहौल में बड़े होते हैं। मां-बाप और दादा-दादी के प्यार के बीच बच्चा खुद को सुरक्षित महसूस करता है। इससे बच्चों को ही नहीं बल्कि दादा-दादी को भी फायदा होता है। वो खुश रहते हैं और लंबा जीते हैं।
संस्कृति जानने को मिलती है
दादा-दादी से बच्चों को अपने परिवार की संस्कृति और सभ्यता के बारे में जानने का मौका मिलता है। वो बच्चों को अपने परिवार की कहानियां सुनाते हैं और बच्चों के लिए यह सिर्फ मनोरंजन नहीं होता है बल्कि वो इससे अपने परिवार के इतिहास से कनेक्ट भी कर पाते हैं।
रहती है सेफ्टी
जैसे कि ऋषि सुनक ने कहा कि पैरेंट बनने के बाद आपके पास अपने खुद के मां-बाप का सपोर्ट होना बहुत जरूरी है। आप दोनों वर्किंग हैं या आपको अचानक काम से बाहर जाना पड़ रहा है, तो ऐसे में बच्चों के लिए आपके पैरेंट्स से ज्यादा सेफ जगह और कोई हो ही नहीं सकती है। आप अपने बच्चे को उनके पास छोड़कर बेफिक्र होकर जा सकते हैं।हेल्दी रहते हैं बच्चे
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा करवाई गई एक स्टडी में सामने आया है कि जब दादा-दादी अपने पोते-पोती की परवरिश में शामिल होते हैं, तो उन बच्चों के स्वस्थ रहने की संभावना बढ़ जाती है और इन बच्चों में भावनात्मक और व्यवहारिक समस्याएं कम देखी जाती हैं।
अच्छे संस्कार मिलते हैं
बच्चों को अपने दादा-दादी से अच्छे संस्कार मिलते हैं। पीएचडी केन कैनफील्ड ने अपने आर्टिकल ‘ग्रैंडपैरेंट्स आर नैचुरल ट्रांसमीटर्स ऑफ वैल्यूज’ में लिखा है कि बच्चों को अपने दादा-दादी से अच्छे संस्कार देखने को मिलते हैं। अपने दादा-दादी से बच्चे दृढ़ता, वफादारी, कड़ी मेहनत, धैर्य और बलिदान जैसे गुण सीखते हैं।
ग्रैंड पैरेंट्स के घर में होने पर मां-बाप को भी काफी आराम मिल जाता है और वो कुछ चैन की सांस ले पाते हैं। अगर आपके पैरेंट्स आपके साथ ही रहते हैं, तो आपको अपने बच्चे की परवरिश में उनकी काफी मदद मिल जाएगी।
Compiled: up18 News