सीमा विवाद: अब पाकिस्‍तानी सेना और तालिबान के बीच जोरदार गोलीबारी

INTERNATIONAL

बताया जा रहा है कि काफी देर बीत जाने के बाद भी पाकिस्‍तानी सैनिकों और तालिबान के बीच लड़ाई जारी है। इस बीच दोनों ही पक्षों के शीर्ष अधिकारी आपस में बात कर रहे हैं ताकि तनाव को कम किया जा सके। बता दें कि पाकिस्‍तान और तालिबान के बीच लंबे समय से सीमा को लेकर तनाव चल रहा है। तालिबानी पक्ष ने पाकिस्‍तानी सैनिकों के सीमा पर जबरन बाड़ लगाने का कड़ा विरोध किया है। तालिबान का कहना है कि वे डूरंड लाइन को नहीं मानते हैं जिसे अंग्रेजों ने बनाया था।

पाकिस्‍तान और तालिबान के बीच सीमा विवाद

वहीं पाकिस्‍तान को उम्‍मीद थी कि तालिबान सरकार आने के बाद वे आसानी से अफगान सीमा पर बाड़ लगा लेंगे लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। तालिबानी भी लगातार पाकिस्‍तानी सेना का कड़ा विरोध कर रहे हैं। तालिबान का कहना है कि पेशावर तक का इलाका अफगानिस्‍तान का हिस्‍सा है। वहीं पाकिस्‍तानी डूरंड लाइन का हवाला देकर इसका विरोध करते हैं। अब तक कई बार दोनों ही पक्षों के बीच इसको लेकर बंदूकें गरज चुकी हैं। इससे पहले पाकिस्‍तान और तालिबान के बीच तोर्खम सीमा को लेकर तनाव चल रहा है।

पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच सीमा बंद कर दी गई है। इससे पाकिस्‍तान का मध्‍य एशिया के देशों के साथ व्‍यापार नहीं हो पा रहा है। पाकिस्‍तान ने तोर्खम सीमा पर अफगान ट्रक ड्राइवरों से पासपोर्ट और वीजा मांगना शुरू कर दिया जिससे विवाद बढ़ गया है। अब तक वर्षों से अफगान ट्रक ड्राइवर बिना किसी यात्रा दस्‍तावेज के पाकिस्‍तान की सीमा में आते जाते रहते थे। इस तनाव से पाकिस्‍तान को काफी घाटा हो रहा है। वहीं अफगानिस्‍तान का भी माल कराची बंदरगाह से आना रुक गया है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.