बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की अचानक आज आई मौत की खबर ने लोगों को चौंका दिया। मात्र 32 साल की उम्र में पूनम पांडे ने दुनिया को अलविदा कह दिया। मौत की वजह भी सामने आ गई है। एक्ट्रेस उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली थी और इस दुखद घटना के दौरान वो अपने घर पर ही मौजूद थी। यानी उनकी मौत यूपी के कानपुर में ही हुई।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
मॉडल-अभिनेत्री इंटरनेट सनसनी और सबसे विवादास्पद स्टार में से एक पूनम पांडे की कैंसर के कारण मृत्यु हो गई है। शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट ने इस खबर की पुष्टि की। एक्ट्रेस की टीम ने पोस्ट किया, ‘आज की सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। हर व्यक्ति जो कभी उसके संपर्क में आया, उसे शुद्ध प्रेम और दयालुता मिली।’
इस वजह से हुई मौत
पोस्ट में आगे लिखा गया है, ‘दुख की इस घड़ी में हम प्राइवेसी का अनुरोध करेंगे जबकि हमने जो कुछ भी साझा किया है उसके लिए हम उसे प्यार से याद करते हैं।’ इस पोस्ट से साफ हो गया है कि एक्ट्रेस कैंसर से जूझ रही थी। एक्ट्रेस की टीम का दावा है कि वो लंबे वक्त से इससे लड़ रही थी।
टीम ने की मौत की पुष्टि
उनकी मौत की खबर ने मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है। वह अपने वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट और विवादास्पद बयानों के लिए लोकप्रिय रही है। पूनम पांडे की मौत की खबर की पुष्टि उनकी पीआर टीम ने की है।
एक्ट्रेस इन शोज में आई थी नजर
एक्ट्रेस टीवी के दो सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 6’ और ‘लॉकअप’ का हिस्सा रह चुकी थी। एक्ट्रेस ने सैम बॉम्बे नाम के शख्स से शादी की थी, जो ज्यादा नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया। एक्ट्रेस ने पति पर मारपीट का भी आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने ‘नशा’, ‘जर्नी ऑफ कर्मा’ जैसी कई फिल्मों में काम भी किया।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.