बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने मंगलवार को 24 घंटों के लिए पानी की सप्लाई में 15 फीसदी की कटौती करने का एलान किया है.
मॉनसून के पहले रखरखाव के कामों को करने के लिए 15 मार्च से 24 अप्रैल के बीच पानी की सप्लाई में पांच फ़ीसदी की कटौती पहले से ही चल रही है.
बीएमसी की ओर से सोमवार शाम जारी एक बयान के अनुसार ठाणे ज़िले में स्थित पाइस डैम में पानी के स्तर के गिरने के कारण सप्लाई में कमी करने का फ़ैसला लिया गया है.
बीएमसी के अनुसार भातसा जलाशय से कुछ दिनों में पानी पहुँचने के बाद पाइस डैम में पानी का भंडार फिर से सामान्य हो जाएगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीएमसी के हवाले से बताया, “पाइस डैम के 32 में से एक गेट का रबर ब्लाडर के ख़राब होने से 16 दिसंबर से पानी का लीकेज हो रहा है. ब्लाडर की मरम्मत के लिए डैम में पानी के स्तर को घटाकर 31 मीटर तक लाना पड़ा.”
बयान के अनुसार “रबर ब्लाडर की मरम्मत हो गई है लेकिन पंजरपोल के ट्रीटमेंट प्लांट से मुंबई को पानी भेजने के लिए डैम में पानी का स्तर अपर्याप्त है. हालांकि भातसा जलाशय से पानी छोड़ा गया है, लेकिन डैम से उसकी दूरी 48 किलोमीटर है इसलिए डैम में पानी के पहुंचने और पर्याप्त स्तर तक उठने में समय लगेगा.”
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.