भाजपा ने ट्विटर पर जारी किया पोस्‍टर: लिखा- The Terminator 2024! I’ll be Back

Exclusive

भाजपा ने ये भी लिखा- विपक्ष सोचता है कि पीएम मोदी को हरा सकता है तो सपना देखते रहिए। टर्मिनेटर हमेशा जीतता है।

15 अगस्त को मोदी का दावा और विपक्ष का पलटवार

PM नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा, ‘2047 में देश जब स्वतंत्रता के 100 साल का जश्न मनाए तो हमारे देश का तिरंगा दुनिया में विकसित देश की पहचान के साथ लहराए। इसके लिए आने वाले 5 साल को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया और दावा किया कि लाल किले पर 2024 में वे ही तिरंगा फहराएंगे।’

इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था- हर इंसान कहता है कि हम अगले साल जीतकर फिर वापस आएंगे लेकिन हार और जीत तो जनता के हाथ में है। 2023 में ये कहना कि हम 2024 में लौटकर आएंगे, ये अहंकार है। अगर वे स्वतंत्रता दिवस पर भी विपक्ष को लेकर ऐसे बयान देंगे तो आप देश का निर्माण कैसे करेंगे।

RJD सुप्रीमो और बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव ने भी खड़गे की बात दोहराई थी। उन्होंने कहा था कि PM मोदी अगली बार लाल किले पर झंडा नहीं फहराएंगे। इस बार अंतिम है। अगले बार हम आने वाले हैं।

मोदी की फोटो से अर्नाल्ड की फोटो रिप्लेस की गई

पोस्टर की थीम अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर (एक्टर) की फिल्म द टर्मिनेटर पार्ट 2, जजमेंट डे से ली गई है। इसमें अर्नाल्ड फिल्म के अंत में डायलॉग बोलते हैं- I’ll be Back इस फिल्म के डायरेक्टर-राइटर जेम्स कैमरन हैं। टर्मिनेटर 2 1991 में रिलीज हुई थी। टर्मिनेटर सीरीज की अब तक 6 फिल्में आ चुकी हैं। सभी में अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर रहे हैं।

विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई के ग्रांड हयात होटल में होगी। इस बैठक से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCP नेता शरद पवार ने कहा- हम परिवर्तन के लिए एक साथ आए हैं। 28 पार्टियों का सम्मेलन कल से शुरू होगा। चुनाव में परिवर्तन के लिए विकल्प जरूरी है। हमारा भरोसा है कि देश को एक बढ़िया विकल्प मिलेगा।

Compiled: up18 News