चुनावों को लेकर खरगे के बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दी प्रतिक्रिया

Politics

भाजपा सांसद ने किया पलटवार

सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, मल्लिकार्जुन खरगे ने जो भी कुछ कहा, ‘उसका वास्तविक अर्थ यह है कि लोकतंत्र की आड़ में मतदाताओं ने जिन्हें पिछले चुनाव में पूरी तरह से नकार दिया था, उन पर अब ग्रहण लग गया है। अब सच्चे लोकतंत्र का उदय होने वाला है। पंडित नेहरू जीरो वोट पाकर प्रधानमंत्री बने थे, श्रीमती इंदिरा गांधी और राजीव गांधी कैसे प्रधानमंत्री बने थे, ये भी सबको मालूम है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तर से दक्षिण तक देश की प्रबुद्ध जनता ने जो लोकतंत्र के नाम पर राजतंत्र चला रहे थे, उन्हें सबक सिखाने का काम किया। कश्मीर में अब्दुल्ला या मुफ्ती परिवार, चुनाव हार गए।

पंजाब में बादल परिवार चुनाव हारा, हरियाणा में हुड्डा परिवार चुनाव हारा, अशोक गहलोत जी का बेटा चुनाव हारा, उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की पत्नी चुनाव हारीं, चौधरी अजीत सिंह और उनके बेटे चुनाव हारे, बिहार में लालू प्रसाद यादव जी की बेटी चुनाव हारीं, तेलंगाना में केसीआर जी की बेटी चुनाव हारीं।’

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में पूरी तरह ध्वस्त होने के बाद विपक्ष के इस तथाकिथत इंडिया गठबंधन की यारी अब छिन्न-भिन्न हो गई है। इस बौखलाहट में अब कांग्रेस पार्टी आपत्तिजनक बयान देने पर आ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आधारहीन और अनर्गल बयान दिया है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.