आगरा। भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आज भी स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए में हाजिर नहीं हुईं। किसानों के अपमान के मामले में स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह ने आज 9 जनवरी 2025 की तिथि आदेश के लिए नियत की थी, लेकिन कंगना अथवा उनका कोई अधिवक्ता कोर्ट में आज भी हाजिर नहीं हुआ।
अब इस मामले में कोर्ट कंगना को तलब करने के आदेश भी जारी कर सकता है।
कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट के स्तर से कई बार नोटिस भेजे गए हैं। दिल्ली और मनाली के पते पर नोटिस रिसीव भी हुए हैं, लेकिन वे न तो खुद आईं और न ही अपना कोई वकील पक्ष रखने के लिए भेजा।
यह वाद वरिष्ठ अधिवक्ता और राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा एडवोकेट ने दायर किया है। वादी का आरोप है कि कंगना ने अपने बयानों से आंदोलनकारी किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी समेत शहीदों का अपमान किया है.
इस मामले में वादी और गवाहों के बयान भी दर्ज हो चुके हैं। आज चौथा मौका था जब तारीख पर न तो कंगना आईं और न ही उनका अधिवक्ता। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है।