उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी नेताओं ने ‘इंडिया’ गठबंधन को घेरा

Politics

बीजेपी नेता रविशंकर ने सोमवार को कहा, ”उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के ख़िलाफ़ की गई अपनी बेशर्मी से भरी टिप्पणी को दोहराया है. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, कोरोना और मलेरिया से की है.”

रविशंकर बोले- ”इस मुद्दे पर राहुल गांधी क्यों खामोश हैं? राहुल गांधी मंदिर मंदिर घूमते हैं, जल चढ़ाते हैं, अपने गोत्र की बात करते हैं. नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव क्यों ख़ामोश हैं? ये स्पष्ट है कि वोटबैंक की राजनीति के लिए घमंडिया संगठन का जमावड़ा है, ये हिंदू धर्म का विरोध कर रहे हैं. इनकी बुनियादी सोच हिंदू विरोधी है.”

उदयनिधि स्टालिन ने एक सम्मेलन में कहा था, “ऐसी कुछ चीज़ें होती हैं जिनका विरोध करना काफी नहीं होता, हमें उन्हें समूल मिटाना होगा. मच्छर, डेंगू बुख़ार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीज़ें हैं जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते हमें इन्हें मिटाना होगा. सनातन भी ऐसा ही है.”

उदयनिधि के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भी टिप्पणी आई है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ”सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही खाक हो गए. हिंदुओं को मिटाने के ख़्वाब पाले कितने ही राख हो गए.”

इंडिया गठबंधन को घेरते हुए अनुराग ठाकुर बोले, ”घमंडिया गठबंधन के घमंडियों, तुम और तुम्हारे मित्र रहें या ना रहें. सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा. ये बार-बार हिंदुओं पर हमला करने का प्रयास घमंडिया गठबंधन के एक के बाद दूसरे नेता ने किया है.”

अनुराग ठाकुर बोले, ”हिंदू आतंकवाद कहने की होड़ कांग्रेस में एक के बाद दूसरे नेता में लगी है. ये राजनीति के लिए इतना नीचे गिर जाएंगे कि सनातन धर्म को ख़त्म करने की बात करेंगे. हिंदुओं को कुचलने की बात करेंगे. ये दिखाता है कि ध्रुवीकरण करके राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं. देश की जनता इनका असली चेहरा जानती है. इनको सही ठिकाने पर पहुंचाएगी.”

उदयनिधि स्टालिन ने अपने बयान पर हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर सफाई दी.

उदयनिधि ने लिखा- ”मैंने कभी भी उन लोगों को मिटाने की बात नहीं की जो सनातन धर्म को मानते हैं, सनातन धर्म एक सिद्धांत है जो जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बाँटता है.”

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.