बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वे अपने कुछ स्टाफ़ मेंबर्स के साथ गोवा गई थी और वहीं उनका निधन हो गया. उनकी मौत के पीछे हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है. सोनाली 42 साल की थीं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनाली फोगाट की मौत पर दुख व्यक्त किया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- भाजपा नेत्री श्रीमती सोनाली फोगाट जी के आकस्मिक निधन का बेहद दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करें.
टिकटॉक स्टार के रूप में सुर्ख़ियाँ बटोरने वाली सोनाली के परिवार में एक बेटी है. उनके पति संजय फोगाट की संदेहास्पद परिस्थितियों में वर्ष 2016 में मौत हो गई थी.
हरियाणा के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें कुलदीप बिश्नोई के ख़िलाफ़ मैदान में उतारा था लेकिन वे चुनाव हार गई थी.
अब कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. पिछले दिनों कुलदीप बिश्नोई ने उनसे मुलाक़ात भी की थी. सोनाली फोगाट रियालिटी शो बिग बॉस 14 का भी हिस्सा थी.
सोनाली फोगाट टिकटॉक से काफ़ी लोकप्रिय हुई थीं और उनके लाखों फ़ॉलोअर्स भी थे. लेकिन गलवान की घटना के बाद भारत सरकार ने टिकटॉक पर बैन लगा दिया था. बाद में सोनाली फोगाट राजनीति में आईं और बीजेपी में शामिल हो गईं लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर में उनका सामना कुलदीप बिश्नोई से हुआ, जो कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे हैं.
वो चुनाव हार गईं लेकिन सुर्ख़ियों में बनीं रही. चुनाव हारने के बाद वर्ष 2020 में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ था.
इस वीडियो में वो एक शख़्स की पिटाई करती नज़र आ रही थी. उस वीडियो में पिटने वाला शख़्स हिसार की एक अनाज मंडी में अधिकारी था. सोनाली अनाज मंडी किसानों की कुछ समस्याओं को लेकर वहाँ पहुँची थी.
उस समय विपक्षी दलों ने सोनाली की काफ़ी आलोचना की थी.
बिग बॉस 14 का हिस्सा रहीं सोनाली ने वहाँ भी काफ़ी सुर्ख़ियाँ बटोरीं. उनकी कई लोगों से वहाँ ख़ूब लड़ाइयाँ हुईं. सोनाली पर गाली-गलौच का आरोप भी लगा. बाद में बिग बॉस की विजेता बनीं रुबीना दिलैक के साथ उनकी लड़ाई काफ़ी चर्चा में रही.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.