दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू कर आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें बढ़ाना शुरू कर दी हैं तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने भी आप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले कुछ समय से लगातार बीजेपी आम आदमी पार्टी पर नई शराब नीति में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। बीजेपी राजधानी की 19 जगहों पर आप के खिलाफ जोदरार प्रदर्शन कर रही है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल
बीजेपी ने दिल्ली आबकारी नीति में गड़बड़ी और शराब पॉलिसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्लाबोल दिया। इस कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अगुवाई में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बीजेपी नेता कर रहे नारेबाजी
आप के खिलाफ सड़कों पर उतरे बीजेपी नेता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान गली-गली में शोर है, मनीष सिसोदिया चोर के नारे लगाए जा रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि शराब नीति में आप ने जमकर घोटाला किया है लेकिन जब सीबीआई जांच की बारी आई तो उन्हें डर सताने लगा है।
दिल्ली में शराब की दुकानों के खिलाफ खड़े हैं महिला और बच्चे: मनोज तिवारी
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब सब आप सरकार का खेल जान चुके हैं।
यही वजह है कि शराब की दुकानों के खिलाफ दिल्ली में महिला और बच्चे खड़े हो रहे हैं। तिवारी ने पूछा कि आप पब्लिक स्टंट बंद कर जनता को बताए कि उन्होंने शराब नीति के जरिए कितना कमाया।
वहीं परवेश वर्मा ने आप के साथ-साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और आप का प्रेम देखिए…राहुल गांधी के लिए केजरीवाल का दोस्तावाद किसी से छुपा नहीं,
केजरीवाल-शहजादे के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते थे और सोनिया गांधी पर ED जांच की और मनीष पर CBI जाँच की दोनो ने कुछ नहीं कहाँ। केजरीवाल के लिए जैसे Monney shh वैसे ही राहुल गांधी है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.